Thursday 1 June 2017

कृपया थोड़ी देर बाद कॉल करें

आप जिस व्यक्ति से संपर्क करना चाहते हैं 
वे अभी व्यस्त हैं
या कवरेज क्षेत्र से बाहर हैं 
कृपया थोड़ी देर में कॉल करें ,
मोबाइल पर इस हिंदी भाषा के इबारत के
कई भाषाई अनुवाद दिन में
कई बार सुनने पड़ते हैं ,
आप अभी नहीं
कृपया प्रतीक्षा करें ,
वे प्रतीक्षा करें जिन्हें
अभी रोटी की समस्या का सामना
करना पड़ रहा है
वे भी प्रतीक्षा करें
जिनकी दवा नहीं हो पा रही है
वे भी प्रतीक्षा करें
जिन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है
वे भी
जो नौकरी नहीं पाए
वे भी प्रतीक्षा करें
जिनकी खेती को प्रकृति ने नष्ट कर दिया
वे आदमी और औरतें
प्रतीक्षा करें
जब तक राष्ट्र मजबूत न हो जाये
भूख तो भीख मांग कर भी
मिटाई जा सकती है
पर राष्ट्र तो ज़रूरी है
सीमा पर तैनात करने हैं
भारी -भरकम हथियार
बख्तर-बंद गाड़ियां
देश को परमाणु बम से लैस करना है
और समुद्रों में
सावधान करनी हैं पनडुब्बियां
शिक्षा संस्थाओं कि इमारतों को
ठीक करना है
चोरो डाकुओं को पकड़ने के लिए
टास्क फाॅर्स जब तक
ठीक से नहीं गठित कर दी जाती
जब तक सभी बेईंमानो को
उनके किये की सजा
दे न दी जाये
प्यारे देश के भूखे भाइयों
अपनी भूख को शांत करने के लिए
पत्तियां चबाइए
और दवाइयों के नाम पर
देसी दवा या तो खाइये
या लेप करिए
देश , देश बनाने पर लगा है
आखिर देश चाक चौबंद नहीं रहा तो
आपको भीख भी नहीं मिलेगी
क्योंकि दानियों के लिए
क़ानून और व्यवस्था
सुशासन और सीमाओं की सुरक्षा
सबसे ज्यादा ज़रूरी है
कृपया थोड़ी देर बाद कॉल करें
प्रधानमंत्री जी महान कार्यों में व्यस्त हैं |
(अनंत मिश्र )

No comments:

Post a Comment